देश में आये दिन कोई ना कोई नयी कार लांच हो रही है. कार निर्माता कंपनी हमेशा से यह प्रयास करते आ रहे है कि ग्राहकों की हर जरूरतों को पूरा करने वाली कार मार्केट में लायी जाये जो हर तरफ से बढ़िया हो. इसी के चलते फोर्ड फिगो (एस्पायर फेसलिफ्ट) ग्राहकों के लिए मौजूदा मॉडल में दो पेट्रोल इंजन दिए गए है. इसमें पहले वाला इंजन 1.2 लीटर का दिया है जो 88 पीएस की पॉवर के अलावा 111एमएम का टॉर्क देता है. जबकि दूसरा 1.5 लीटर का इंजन जो 112 पीएस की पॉवर और 136 एनएम का टॉर्क देता है. डीजल वेरिएंट में भी 1.5 लीटर का इंजन लगा है. जिसकी पॉवर 100 पीएस और टॉर्क क्षमता 215 एमएम है. नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए? बजाज और ट्रायम्फ दोनों मिलकर ग्लोबल लेवल पर बनाएंगे बाइक्स फुल चार्ज के बाद 15 किलोमीटर चलने में सक्षम SERPENT-W इलैक्ट्रिक स्केटबोर्ड एक बार फिर से रोल्स राॅयस ने 8th जनरेशन की कार लाॅन्च करके, कर दी बादशाही साबित