क्या आपको पता है पेट फूलने का कारन सिर्फ गैस, ओवरईटिंग जैसी चीजें से नहीं बल्कि कई बार कुछ बीमारियों और कोई हेल्थ प्रॉबल्म के कारण भी हो सकती है. इसलिए पेट फूलने की समस्या को नजरअंदाज न करें क्योंकि यह कोई हेल्थ प्रॉब्लम का भी संकेत हो सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतके बारे में बताएंगे, जिस वजह से पेट फूलने लगता है. 1-अंडर एक्टिव थाइरॉइड हॉर्मोन में प्रर्याप्त मात्रा में हॉर्मोन नहीं बन पातेहै.जिस वजह से शरीर का मेटॉबालिज्म स्लो हो जाता है और पेट फूलने लगता है. 2-एक शोध में पाया गया है कि 5 घंटे से कम नींद लेने से मोटापा बढ़ने लगता है. 3-डाइडेस्टिव स्ट्रेक में मौजूद कुछ बैक्टीरिया पेट में इंफैक्शन का कारण बनते है, जिस से पेट भूलने लगताहै. 4-एडिमा की बीमारी में पेट में पानी जमा होने लगता है.जिस वजह से पेट फूलने लगता है. 5-स्ट्रेस के कारण शरीर में कार्टिसोल नामक हॉर्मोन ज्यादा बनता है,जो पेट के भूलने की वजह बनता है. 6-मेटॉबालिज्म स्लो होने के कारण फैट बर्न नहीं हो पाती और पेट के आसपास जमा होने लगती है. जानिए अखरोट के कुछ खास फायदे खाली पेट इन चीजो को खाना हो सकता है खतरनाक पेट के कैंसर को कम करने के लिए करे सूखे बेर का सेवन