जानिए क्या है मुह में छाले होने के कारण

मुँह में छाले होने की कई वजह हो सकती है. आइए जानिए ऐसे कौन-से कारण हैं जिससे यह समस्या हो जाती है. 

1-अधिक तला हुआ और मसालेदार भोजन का लगातार सेवन करने से पेट की पाचन शक्ति खराब हो जाती है जिस वजह से मुंह में छाले हो जाते हैं. 

2- रोजाना और ज्यादा शराब पीना भी मुंह के छालों की वजह बनती है. इससे शरीर में गर्मी आ जाती है जिससे छालों की समस्या होती है.

3-कई बार जोर से ब्रश करने के कारण मुंह में चोट लग जाती है जिससे वह भाग कट-फट जाता है. ऐसे में छाले होना मुमकिन है.

4- डाइजेशन ठीक न होने की वजह से भोजन नहीं पचता जिससे ज्यादातर पेट खराब ही रहता है. ऐसे में शरीर में गर्मी पड़ जाती है जिस वजह से मुंह में छाले हो जाते हैं.

5-ज्यादा धुम्रपान की वजह से भी मुंह में छालों की समस्या हो जाती है. 

6-मुंह में बैक्टीरिया होने के कारण भी छाले हो जाते हैं. इसके लिए चाहिए कि दिन में दो बार ब्रश करें और कुछ भी खाने-पीने के बाद दांतों और मुंह को साफ करना चाहिए.

जानिए पान के पत्ते के ब्यूटी फायदे

मुँह का संक्रमण दे सकता है दिल की बीमारी को न्योता

फिट रहने के लिए करे उबली हुई सब्जियों का सेवन

 

Related News