जानिए क्या है भाप लेने का सही तरीका

सुन्दर दिखने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन मार्किट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स में भरपूर मात्रा में कैमिकल मौजूद होते हैं जो आपके चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते  हैंं. अगर आप कुदरती खूबसूरती चाहती है तो आप घरेलू उपचार स्टीम को लेना शुरू करें ताकि आपका चेहरा अंदर से ग्लो करें. 

आइये जानते क्या है भाप लेने का सही तरीका -

सबसे पहले आप स्टीम करने के लिए स्टीमर का इंतज़ाम करें या फिर किसी बाल्टी में ही गर्म पानी को भर लें. ध्यान रहें कि स्टीम लेने के दौरान आपका पूरा चेहरा अच्छी तरह से ढका हुआ हो ताकि पूरे चेहरे को बराबर स्टीम मिलें.

स्टीम लेने के फायदे -

1-स्टीम की मदद से आपके चेहरे में मौजूद सारी गंधगी साफ हो जाती है. इसके साथ ही बंद पोर्स भी खुल जाते है.इसके बाद आप ब्लैक हेड्स भी आसानी से निकाल सकते हैं.

2-स्टीम लेने का दूसरा बड़ा फायदा यह है कि यह चेहरे की डेड स्किन को भी साफ कर देता है.जिससे त्वचा पर नैचुरल ग्लो नजर आने लगता है.

3-स्टीम लेने से मुहांसे और झुर्रियों का भी खात्मा हो जाता है धीरे-धीरे आप देखेंगे कि आपका रंग भी पहले से काफी साफ हो जाएगा.

4-यही नहीं, स्टीम को लेने से आपके स्किन का माॅइस्चराइजर बैलेंस भी बना रहेगा, जिससे त्वचा रूखी और बेजान नजर नहीं आएगी.

वैसलीन से करे अपनी ब्यूटी की देखभाल

झुर्रियों को दूर करना है तो अपनाये ये तरीके

ये चीजे पंहुचा सकती है आपकी स्किन को नुक्सान

Related News