लिपस्टिक का इस्तेमाल तो हर लड़की और औरत करती है,लिपस्टिक लड़कियों मेकअप का खास हिस्सा है.लेकिन लिपस्टिक के संबंध में काफी सारी औरतों को कई दिक्कतें आती है, आइये जानते है क्या है इन परेशानियों का समाधान - 1-कई बार लिपस्टिक के दाग हमारे दांतों पर लग जाते हैं जो काफी बुरे लगते हैं.इस समस्या से छुटकारे के लिए आप अपने होंठों को 'o' शेप में मोड लें और फिर अपनी एक उंगुली मुंह में डालें और अपने होठों को इस पर दबाएं,अब धीरे-धीरे अपनी उंगुली बाहर निकाल लें,होठों का हर वो हिस्सा जो आपके दांतों को छू सकता है वो आपके उंगुली पर लिपस्टिक के दाग छोड़ देगा. 2-सर्दियों में अक्सर हमारे होंठ रूखे हो जाते हैं और जब इन रूखे होंठों पर हम लिपस्टिक लगाते हैं तो इन पर सिलवटे पड़ जाती हैं. इस परेशानी से निपटने के लिए आप अपने होंठों पर पेट्रोलियम जैली को लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर कुछ मिनटों के बाद लिपस्टिक को लगाएं. 3-यदि लिपस्टिक लगाते समय अचानक से टूट जाए तो उसे फेंके नहीं. एक लाइटर लें और लिपस्टिक के टूटे हिस्से को इसके लौ के पास ले जाकर चारों तरफ से घुमाकर गर्म कर लें.अब लिपस्टिक के इस हिस्से को दूसरे हिस्से के साथ चिपका दें और इस चिपके हिस्से को लौ के पास ले जाकर एक बार फिर से घुमाएं तो बस जुड़ गई टूटी हुई लिपस्टिक. घर में बनाये अपना लिप ग्लास बनाये अपने होंठो को सुन्दर और आकर्षक दे अपने काले होंठो को गुलाबी रंग