जानिए घर में किस प्रकार की तस्वीरें लगाने से क्या होता है

अगर आप अपने घर में कोई सुंदर तस्वीर लगाते है तो इससे आपके घर की शोभा और भी बढ़ जाती है, पर कभी कभी कुछ लोग अनजाने में अपने घर को सजाने के लिए कुछ ऐसी तस्वीरो को लगा लेते है जिससे उनके जीवन पर नेगेटिव असर पड़ता है, जी हाँ यह बिलकुल सच है की तस्वीरें भी हमारे जीवन पर नेगेटिव और  पॉजिटिव असर डालती है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है की अगर आप अपने घर में श्रृंगार, हास्य व शांत रस उत्पन्न करने वाली तस्वीरें लगाते है तो इससे जीवन पर अच्छा असर पड़ता है. आइये जानते है घर में कैसी तस्वीरें लगाने से क्या होता है,

1- अपने घर में हँसते हुए बच्चे की तस्वीर लगाए, इनकी तस्वीर लगाने से मन हमेशा खुश रहता है, इन तस्वीरो को हमेशा अपने घर की पूर्वी या उत्तरी दिवालो पर लगाए.

2- अगर आप अपने घर को सजाने के लिए कोई सीनरी लगाना चाहते है तो इसे हमेशा अपने घर की दक्षिणी पश्चिम दिशा में लगाए.

3- अगर आपकी कोई संतान नहीं है और आप संतान सुख पाना चाहते है तो अपने घर में श्रीकृष्ण की तस्वीर लगाए,

4- अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन में प्यार बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए अपने बैडरूम में राधा कृष्ण की तस्वीर लगाए.

5- अपने घर में कभी भी कौवा,शेर,भालू,चील,गिद्ध आदि की तस्वीर नहीं लगानीचाहिए. घर की दिवलो पर इनकी तस्वीरो को लगाने से घर में नेगेटिव एनर्जी फैलती है,

 

एकादशी के दिन इन तरीको से करे भगवान् विष्णु की पूजा

जानिए क्या है एकादशी पर किये जाने वाले उपाय

वैवाहिक जीवन में प्यार लाने के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन करे ये उपाय

 

Related News