जानिए आज के दिन दुनिया ने क्या खोया और क्या पाया?

इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 13 जुलाई का इतिहास को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा। 

13 जुलाई की महत्वपूर्ण घटनाएं:- 1645- अलेक्सेई रोमानोव अपने पिता माइकल की जगह रूस के शासक बने. 1771- ब्रिटेन के विख्यात नाविक जेम्ज़ कुक की पृथ्वी के दक्षिणी गोलार्ध की ऐतिहासिक खोज-यात्रा तीन वर्ष के बाद समाप्त हुई. 1772- कैप्टन जेम्स कुक ने दक्षिणी सागर की दूसरी यात्रा शुरु की. 1803- राजा राम मोहन राय और अलैकजेंडर डफ ने पांच छात्रों के साथ स्कॉटिश चर्च कॉलेज शुरू किया 1832- हेनरी स्कूलक्रॉफ्ट ने मिनेसोटा में मिसीसिपी नदी के स्रोत की खोज की. 1863- न्यूयार्क में सिविल वार ड्रॉफ्ट के विरोधियों के दंगे में एक हजार से अधिक लोग चोटिल हुए. 1878- बर्लिन कांग्रेस ने यूरोपीय शक्तियों के बीच बाल्कन देशों का बँटवारा किया. 1887- स्कॉटलैंड में दूसरा रेल पुल शुरु हुआ जिसका प्रयोग आज भी जारी है. 1905- बांग्ला साप्ताहिक संजीवनी द्वारा पहली बार ब्रिटिश सामानों की होली जलाने का सुझाव दिया गया. 1905- कलकत्ता के साप्ताहिक समाचार पत्र 'संजीवनी' ने ब्रिटिश सामानों के बहिष्कार का सर्वप्रथम सुझाव दिया था. 1908- लंदन में चौथा आधुनिक ओलंपिक खेल शुरु हुआ. 1918 - टोकायाम की खाड़ी में जापानी युद्धपोत में विस्फोट हुआ. जिसमें 500 लोगों की मौत हुई. 1929- जतिन्द्र नाथ दास ने ऐतिहासिक भूख हड़ताल की शुरुआत की. 1945- मैक्सिको मरुस्थल में पहला परमाणु बम परिक्षण के लिए लाया गया. 1974 - हेडिंग्ले में भारत ने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला. 1977- आपातकाल के दौरान भारत रत्न, पद्म विभूषण आदि जैसे लोक सम्मान वापस लिये गए. 2001- वर्ष 2008 के ओलम्पिक खेलों की मेजबानी चीन (बीजिंग) को सौंपी गई. 2004- रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने साइबेरिया और देश के सुदूर पूर्ववर्ती इलाकों के विकास के लिए भारत से और मज़बूत संबंधों की इच्छा जताई. 2006- परमाणु बम निर्माण सम्बन्धी ईरान मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सुपुर्द. 2011- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तिहरे बम धमाकों से दहल उठी थी. ये धमाके मुंबई के झवेरी बाजार, ओपेरा हाउस एवं दादर में हुए थे.

13 जुलाई को जन्मे व्यक्ति:- 1913- द्योगपति तुलसी प्रसाद खेतान का जन्म हुआ था. 1922- डेनमार्की राजनितिज्ञ ऐंकर ज़ॉरजेंसन का जन्म हुआ. 1932- हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री बीना राय का जन्म हुआ था. 1941- आठवीं लोकसभा की सदस्य टी. कल्पना देवी का जन्म हुआ था. 1941- हिन्दी और अंग्रेज़ी की आधुनिक कहानीकार और उपन्यासकार सुनीता जैन का जन्म हुआ था. 1945- ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी एस्ले मैलेट का जन्म हुआ था.

13 जुलाई को हुए निधन:- 1995- उपन्यासकार आशापूर्णा देवी का निधन हुआ था.

बंगाल में मतगणना के बीच ग्राउंड जीरो पर पहुंचे गवर्नर सी वी बोस, बोले- हिंसा के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी

पिकअप से जा भिड़ी स्कूल की टेम्पू ट्रेवलर, कई बच्चे हुए घायल

ग्वालियर-भिण्ड हाईवे 719 पर हुआ भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 30 से अधिक घायल

Related News