जानिए आज के दिन दुनिया ने क्या खोया और क्या पाया?

इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 19 सितंबर का इतिहास को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा। 

19 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं:- 1893- स्वामी विवेकानंद ने शिकागो (अमेरिका) के विश्व धर्मसंसद में ऐतिहासिक भाषण दिया. 1893- न्यूजीलैंड में निर्वाचन अधिनियम के तहत सभी महिलाओं को मतदान का अधिकार दिया गया. 1952- हॉलीवुड फिल्मों के स्टार चार्ली चैपलिन को अमेरिका वापस आने से रोक दिया गया. 1955- अर्जेंटीना की सेना और नौसेना ने विद्रोह कर राष्ट्रपति जुआन पेरोन को पद से हटाया. 1957- अमेरिका ने नेवादा के रेगिस्तान में पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण किया. 1962- भारत की उत्तरी सीमा पर चीन द्वारा आक्रमण. 1982- स्कॉट फाहमैन ऑनलाइन संदेश का इस्तेमाल करने वाले पहले व्यक्ति बने. 1996- एलिजा इजेत्बोगोविक युद्धोत्तरकालीन बोस्निया के प्रथम राष्ट्रपति बने. 2006- थाईलैड़ में सैन्य तख्तापलट, जनरल सुरायुद प्रधानमंत्री बने. 2008- सर्वोच्च न्यायालय ने छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए शुरू किए गये शलवाजुड्यूम के कार्यकर्ताओं की गतिविधियों को बंद करने का निर्देश दिया. 2009- गुजरात के गोधरा काण्ड के बाद भड़के दंगे की मामले की जांच कर रहे नानावती आयोग ने राज्य में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा छह अन्य लोगों को तलब करने की मांग वाली याचिका का निबटारा किया. 2011- नासा ने चांद और मंगल ग्रह के अलावा अंतरिक्ष यात्रियों को ब्रह्मांड के दूसरे ठिकानों पर भेजने के लिए स्पेस लांच सिस्टम (एसएलएस) नामक 100 टन तक वज़न को अंतरिक्ष में ले जा सकने वाले एक भव्य रॉकेट की रुपरेखा तैयार की. 2008- अख़लाक़ मोहम्मद ख़ान 'शहरयार' को 2011 में उर्दू साहित्य में उनके योगदान के लिए 44वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया. 2014- एप्पल आईफोन 6 की बिक्री शुरु हुई.

19 सितंबर को जन्मे व्यक्ति:- भारतीय गायक, संगीतकार और अभिनेता लकी अली का जन्म 1958 में हुआ. अंतरिक्ष एजेंसी 'नासा' के माध्यम से अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला सुनीता विलियम्स का जन्म 1965में हुआ. भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का जन्म 1977 में हुआ. हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध और सम्मानित कवि कुंवर नारायण का जन्म 1927 में हुआ. बीसवीं शताब्दी के भारतीय सांस्कृतिक उन्नयन में विशेष योगदान देने वाले विद्वान श्रीपाद दामोदर सातवलेकर का जन्म 1867 में हुआ.

19 सितंबर को हुए निधन:- सिक्खों के चौथे गुरु सिख गुरु राम दास का निधन 1581 में हुआ. 'हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत' के विद्वान विष्णुनारायण भातखंडे का निधन 1936 में हुआ. चर्चित लेखिका, सुमित्रानंदन पंत की मानस पुत्री सरस्वती प्रसाद का निधन 2013 में हुआ. भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध मुगल वंश का 11वाँ बादशाह रफ़ीउद्दौला का निधन 1719 में हुआ.

जमीन घोटाले में ED के सामने पेश नहीं हो रहे सीएम हेमंत सोरेन, 3 समन के बाद पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

कांग्रेस ने भारत के नक़्शे से 'नॉर्थ ईस्ट' को काटा ! भड़के पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्री, कहा- क्या पड़ोसी देश को देने की योजना है ?

'अगर किसी ने महिला उत्पीड़न का अपराध किया, तो यमराज उसका इंतज़ार कर रहे होंगे..', किस मामले पर भड़के सीएम योगी ?

Related News