आजकल हर व्यक्ति अपने बालो के सफ़ेद होने की समस्या से परेशान रहता है, बालो के सफ़ेद होने के कारण कम उम्र में ही बुढ़ापा नज़र आने लगता है, लोग अपने बालो को काला करने के लिए बहुत सारे हेयर कलर्स का इस्तेमाल करते है पर हम आपको बता दे की ये कलर आपकी स्किन को बहुत नुकसान पहुंचा सकते है, इसलिए आज हम आपको बिना हेयर कलर्स के इस्तेमाल से नेचुरल तरीके से बालो को काला करने के उपाय के बारे में बताने जा रहे है, सामग्री- चाय पत्ती,मेहंदी,इंडिगो पाउडर इस्तेमाल करने का तरीका- ये सभी चीजे आपको आसानी से मार्किट में मिल जाएगी, इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले 2 कप पानी को गैस पर उबलने के लिए रख दे, जब पानी उबलने लगे तो इसमें 3 टीस्पून चायपत्ती डाल कर अच्छे से उबाल लें जब पानी उबलते उबलते 1 कप रह जाये तो इसे आंच से उतारकर छान ले, अब 1 कटोरे में 2 स्पून इंडिगो पाउडर लेकर इसमें मेहंदी डालकर अच्छे से मिलाये और फिर इसमें चायपत्ती वाला पानी मिलाकर पेस्ट बना ले. और इसे लोहे के बर्तन में रखकर दो या तीन घंटो के लिए छोड़ दे, जब ये अच्छे से भीग जाये तो इसे अपने पुरे बालो में अच्छे से लगा लीजिये और जब ये सूख जाये तो इसे सादे पानी से धो ले, इसके इस्तेमाल से आपके बाल 1 ही बार में काले हो जाएंगे. पिम्पल्स होने पर भूलकर भी ना करे ये काम स्किन के लिए फायदेमंद होती है पत्तागोभी डैंड्रफ और पिम्पल्स की समस्या को दूर करता है कपूर