जन्मतिथि से जानें कब आएगा आपके जीवन में सुनहरा समय

अंकज्योतिष की सहायता से जन्म-तारीख से किसी व्यक्ति के सुनहरे समय की गणना आसानी से की जा सकती है. आपके जन्मदिन की संख्याओं को जोड़कर आपका मूलांक ज्ञात किया जा सकता है और इससे आपके सुनहरे समय को जाना जा सकता है.

जिनका मूलांक 1 होता है उनके जीवन में सुनहरा समय 22 साल में आता है, यह समय इनके जीवन में सबसे ज्यादा सफलता मिलती है. जिनका मूलांक 2 होता है उनके जीवन में सुनहरा समय 24 साल में आता है, यह समय इनके जीवन में खूब तरक्की  और यश लेकर आता है.

जिनका मूलांक 3 होता है उनके जीवन में सुनहरा समय 32 साल में आता है, यह वर्ष इनके लिए तरक्की के साथ आता है. जिनका मूलांक 4 होता है उनके जीवन में सुनहरा समय 36 और 42 साल में आता है, यह वर्ष इनके लिए बहुत ही शुभ होता है. जिनका मूलांक 5 होता है उनके जीवन में सुनहरा समय 32 साल में आता है, इस समय इनकी हर इच्छा पूरी होती है. जिनका मूलांक 6 होता है उनके जीवन में सुनहरा समय 25 साल में आता है, यह समय इनको तरक्की और काम में सफलता दिलाता है.

जिनका मूलांक 7 होता है उनके जीवन में सुनहरा समय  38 और 44 साल में आता है, यह समय इनके लिए अच्छा होता है. जिनका मूलांक 8 होता है उनके जीवन में सुनहरा समय  36 और 42 साल में आता है, इस समय इनका हर प्रयास सफल होता है. मूलांक 9 वालों के लिए 25  साल में इनका सुनहरा अवसर आता है जो इनको ढेर सारी खुशियां देता है.

मंगलवार का दिन इन राशियों के लिए होगा शुभ

शिवजी को समर्पित सोमवार का पावन व्रत करने की विधि

जल्दी शादी के लिए राशि अनुसार करें यह उपाय

चन्द्रमा के प्रतिप्रभाव से बनता है केमद्रुम योग

8 मई से शुरू हो रहे है अशुभ अग्नि पंचक

 

Related News