इंदौर. उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में सबसे पहले दिवाली मानाने कि परम्परा चलती आ रही है. जहां देश भर में गुरुवार को दिवाली मनाई जाएंगी वहीं बाबा के दरबार में एक दिन पहले ही दिवाली मना ली गई. महाकाल के मंदिर में अनादिकाल से ये परम्परा चली आ रही है कि कोई भी त्योहार हो सबसे पहले महाकाल मंदिर में मनाया जाता है. इसलिए दीपावली के एक दिन पहले रूप चौदस पर महाकाल मंदिर में दीपावली मनाई गई. बाबा को सबसे पहले गर्म जल से स्नान कराया गया और फिर मनमोहक श्रृंगार किया गया. बाबा महाकाल मंदिर में सुबह भस्मआरती के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई. रूप चौदस पर महाकाल को फलों के रस और द्रव्यों से स्नान करवाया गया और बाबा को शाही मुकुट पहनाया गया. इस दौरान यहां पर लोगो ने जम कर पटाखे फोड़े कर बाबा महाकाल के दरबार में दीपावली का जश्न मनाया. आरती के बाद बाबा को 56 भोग सहित अन्नकूट का भोग लगाया गया. बाबा महाकाल के आंगन में होने वाली दिवाली का नजारा देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. मोदी सरकार नीलाम करेगी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की प्रॉपर्टी अयोध्या में नज़र आएगा पुष्पक विमान रेस्टोरेंट में खाने के शौकीन लोगों को जल्द मिलेगी ख़ुशख़बरी