जानिए क्यों खासतौर पर इस पेड़ को बचाने के लिए दिया जा रहा हैं सेलाइन-ट्रीटमेंट

आपने ये जरूर सुना होगा की जब किसी इंसान की उम्र ज्यादा होती हैं तो उसे सेलाइन-ट्रीटमेंट के द्वारा पोषण दिया जाता हैं ताकि वह जिन्दा रह सके. आपको यह  जानकर हैरानी होगी भारत में एक जगह ऐसी जहाँ पर पेड़ को सेलाइन-ट्रीटमेंट के द्वारा जिन्दा रखा जा रहा हैं साथ ही इसकी उम्र को बढ़ाने के लिए केमिकल ट्रीटमेंट भी दिया जा रहा हैं.

यह खबर तेलंगाना के महबूबनगर की हैं जहाँ पर एक 700 साल पुराने पेड़ को बचाने के लिए आजकल वन विभाग कड़ी मशक्कत कर रहा हैं.बता दें कि यह दुनिया का दूसरा सबसे पुराना जीवित पेड़ है जिसको अभी बुढ़ापा आया हुआ हैं . पहले पेड़ के आंतरिक हिस्से में केमिकल डाला गया था लेकिन उससे कोई असर नहीं हुआ तो यह ट्रीटमेंट शुरू करना पड़ा.  

आपको बता दें कि इस पेड़ को झुकने से बचाने के लिए इसकी शाखाओं को पाइप्स और पिलर्स के द्वारा सहारा दिया जा रहा हैं साथ ही इसकी जड़ के आसपास कांक्रीट की दीवार तक बनायीं गयी हैं,जिससे इसको सहारा मिले. हमारे जीवन में पेड़ो का बहुत महत्व हैं और इस बात को कोई भी झुठला नहीं सकता हैं. इसके ना होने से हमारा जीवन को भी खतरा हो सकता हैं इस बात को यथार्थरूप देने के रोकने लिए यह प्रयास किया जा रहा हैं .

निवेशकों के लिए अच्छी खबर - माइंड ट्री का चौथी तिमाही का मुनाफ़ा बढ़त की ओर

गली क्रिकेट खेलते दिखे सचिन, वीडियो वायरल

वीडियो: जब सड़क किनारे खेल रहे बच्चों के साथ खेलने लगे सचिन

इंदौर शहर में खुला पहला पशु क्रूरता निवारण सहायता केंद्र थाना

पहली बार इनसे मिलकर रोने लगी लिली जेम्स

 

Related News