नई दिल्ली: धर्मशाला में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच कल होना है. वही इस मैच में कप्तान कोहली के खेले जाने पर अब भी संशय है. तो ऐसे में कप्तान कोहली का कहना है कि 100 प्रतिशत फिट होने पर ही मैदान में उतरेंगे. एक वेबसाइट में लिखा गया है कि कोहली ने कहा है कि, वह टीम में अपनी उपस्थिति के बारे अभी कोई फैसला नही दे पाएंगे. उन्होंने कहा, मेरे फिटनेस का अभी एक और टेस्ट होना है और उसके बाद ही कुछ बोल पाऊंगा. उसके बाद कोहली ने कहा टीम की कप्तनी करने के बावजूद भी मैदान में ना उतर पाना एक कप्तान के लिए बेहद दुखद है. जब आप मैदान में टीम के साथ नही खेल पाते तो काफी प्रेशर रहता है. वही अब ऐसी खबर आ रही है कि अगर विराट मैदान में नही उतरे तो उनकी जगह श्रेयस अय्यर ले सकते है. बता दे अय्यर घरेलू मुम्बई टीम के लिए रणजी खेलते है और 2015 में उन्होंने आईपीएल मैच खेला था उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स 2.6 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम शामिल किया था आखिर क्या है पुजारा की फिटनेस का राज़ ? जानिए उनकी जुबानी विराट के पक्ष में बोले पूर्व चीफ अनुराग, ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी और BCCI को लताड़ा मुझे कोहली में पोंटिंग नजर आता है : स्टीव वॉ