इंदौर/ब्यूरो। मिनी बॉम्बे कहे जाने वाले शहर इंदौर के कलाकारों द्वारा अभिनीत, निर्देशित और निर्मित कई फिल्में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रभाव जमा चुकी है। इसी कड़ी में एक और फिल्म अयोध्या में प्रदर्शित होने जा रही है। अयोध्या में 10 व 11 नवंबर को होने वाले अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में इंदौर के कलाकारों द्वारा तैयार फिल्म का चयन प्रदर्शन के लिए किया गया है। यह फिल्म शहर की संस्था रंगशाला प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई है। काकोली के राम नाम से बनी यह फिल्म मालवा में बनने वाली संभावित रूप से पहली ऐसी फिल्म है जिसका चयन अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के लिए हुआ है। काकोली के राम फिल्म की निर्माता साधना मादावत जैन ने बताया कि फिल्म का कथानक ग्रामीण पृष्ठभूमि में पर केंद्रित है। इसमें रामलीला और ग्रामीणों द्वारा निभाए गए चरित्र को आज के दौर से जोड़ते हुए प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है। राम के किरदार से मिली सकारात्मक ऊर्जा किस तरह निराशा पर विजय दिलाती है यह बात इस फिल्म में जरिए दर्शकों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। BPSC पर आधारित ये प्रश्न उत्तर, आज ही करें अध्ययन सुपर हीरो बन kylie jenner ने दिए कातिलाना पोज इस दिन देशभर में बंद रहेंगे बैंक, ATM सेवाएं भी होंगी प्रभावित