कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार की रात को लगी भीषण आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। इस आग को बुझाने के लिए शनिवार रात से ही दमकल विभाग की 30 अग्निशमन गाड़‍ियां जुटी हुई है लेकिन यह आग इतना विराट रूप ले चुकी है कि इन 30 अग्निशमन गाड़‍ियां और दर्जनों सुरक्षाकर्मियों की पुरजोर कोशिशों के बावजूद इस आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। सऊदी अरब ने विद्रोहियों की मिसाइलों को किया नष्ट, नहीं हुआ कोई घायल पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कैनिंग स्‍ट्रीट पर मौजूद मशहूर बागरी बाजार में बीते शनिवार रात करीब 2:45 बजे आग लग गई थी और तब से यह आग लगातार रूद्र रूप लेते जा रही है। आज इस आग को 24 घंटे पूरे होने के बावजूद इसपर काबू नहीं पाया जा सका है। इस आग पर काबू पाने के लिए 30 अग्निशमन गाड़ियों के साथ-साथ 60 से ज्यादा अग्निशामक भी दिन रात जुटे हुए है। शादी का प्रस्ताव अपनाने पर कंपनी ने किया नौकरी से बाहर ये अग्निशामक बागरी बाजार के चारों तरफ से इमारतों से पानी छिड़ककर आग को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। इस ऑपरेशन के दौरान दो अग्निशामक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं हालाँकि इस पूरी घटना में अभी तक किसी की जान जाने का कोई मामला सामने नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि बागरी बाजार में इमारतें बेहद सघन है और अधिकतर इमारते लकड़ी से बनी है। इसके साथ ही इस मार्केट में कपड़ों समेत कई ज्वलनशील पदार्थो की भी सैकड़ो दुकाने है जिस वजह से आग इतनी तेजी से फैलती जा रही है। ख़बरें और भी एक्ट्रेस ने बयां की वैश्याओं की जिंदगी, कहा- 'सेक्स करते समय बेड के नीचे रहते हैं पति-बच्चे' कोलकाता का सबसे व्यस्ततम मेजरहाट पुल ढहा, कईं लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका सेब बेचने से ही गई सभी कर्मचारियों की नौकरी