कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भाजपा के भ्रष्टाचार विरोधी मार्च के दौरान जमकर बवाल हुआ। कई स्थानों पर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प देखने को मिली। पुलिस ने मार्च निकाल रहे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, सांसद लोकेट चटर्जी और राहुल सिन्हा सहित कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। उन्हें कोलकाता के लालबाजार में स्थित पुलिस मुख्यालय ले जाया गया है। इसके साथ ही कई स्थानों पर भाजपा और TMC के कार्यकर्ताओं में भी संघर्ष देखने को मिला। कुछ जगह से आगजनी की तस्वीरें भी सामने आई हैं। बड़ा बाजार थाने के पास पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। दरअसल, भाजपा ने आज मंगलवार को कोलकाता में सचिवालय तक मार्च (Nabanna Abhijan march) का आयोजन किया था। इसके तहत पूरे बंगाल से भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता कोलकाता और हावड़ा पहुंचे। भाजपा ने ये मार्च ममता सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर बुलाया था। मार्च को रोकने के लिए बड़ी तादाद में पुलिसबल तैनात किया गया है। Koo App BJP workers are not afraid of Mamata Banerjee’s repressive policies and politics of intimidation. The Mamata Banerjee government has been frightened by the BJP’s Nabanno campaign, using the force of the Bengal Police to stop this campaign is not going to dampen the enthusiasm of the BJP worker. The people of Bengal will answer. View attached media content - Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) 13 Sep 2022 पुलिस ने हावड़ा से सचिवालय की तरफ जाने वाली सभी रोड पर बैरिकेडिंग लगा दी। वहीं, ईस्ट मिदनापुर में भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की भी खबर आ रही है। वहीं, तामलुक में भी भाजपा कार्यकर्ताओं की तृणमूल कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। मार्च में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर कोलकाता जा रही कई बसों को उत्तर 24 परगना में पुलिस ने रोक लिया गया। 'कांग्रेस तो ख़त्म हो चुकी, उसके सवाल मत पूछो..', पंजाब में 'वेतन संकट' का प्रश्न टाल गए केजरीवाल केरल के पूर्व मंत्री एन एम जोसेफ का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार भाजपा शासन में 1561 युवा बने आतंकी.., 8000 ने किया सरेंडर- सीएम सरमा ने पेश किए आंकड़े