कोविड-टीकाकरण महाअभियान हुआ प्रारंभ

इंदौर/ब्यूरो। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया है कि वर्तमान में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत 75 दिनों तक निःशुल्क कोविड-टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में दिनांक 27 जुलाई 2022 को कोविड-टीकाकरण महाअभियान का प्रारंभ किया जा चुका है।  जो कि 28 सितंबर 2022 तक चलेगा।

अगस्त माह में 03 एवं 17 अगस्त को एवं माह सितंबर में 07, 14 एवं 28 सितंबर को यह महाअभियान चलाया जाएगा। जिसमें कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड दोनों वैक्सीन लगाए जाएगें। इस महाअभियान में प्रथम, द्वितीय एवं प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा। जिन लोगों को द्वितीय डोज लगे हुए 06 माह की अवधि पूर्ण हो चुकी है, वे अब प्रिकॉशन डोज के पात्र हितग्राही होंगे। 

इस टीकाकरण अभियान में 18 वर्ष की आयु से अधिक के सभी हितग्राही पात्र होंगे।आमजनता से अनुरोध है कि जिनके कोविड-टीकाकरण के अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय डोज लग चुके हैं, वे प्रिकॉशन डोज इस महाअभियान के अंतर्गत अवश्य लगाएं। कोरोना महामारी कम अवश्य हुई हैं, किन्तु समाप्त नहीं हुई है। वैक्सीनेशन कराने से वायरस के विरुद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और संक्रमित होने की संभावना कम हो जाती है। जिस तरह इंदौर की जनता ने प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाकर अपनी जागरुकता का परिचय दिया है, वही अपेक्षा प्रिकॉशन डोज से भी है।

हमले की घटना के विरोध में व्यापारिक संगठन देगा ज्ञापन, आप भी जानिए पूरा मामला

सहायक सचिव ने पंचायत भवन में किया कांड, थाने पहुंचा मामला

तीन थाना इलाकों में लूट के मामले में फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Related News