टीवी सीरियल 'रामदेव' में लीड रोल प्ले करने वाले क्रांति झा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कई सारी बातों को साझा किया. उन्होंने कहा कि, भगवान चाहते थे कि वह यही रोल करें. जब उन्होंने पहली बार ऑडिशन दिया था, तब वह रिजेक्ट हो चुके थे. लेकिन 3-4 लुक टेस्ट देने के बाद उन्हें बाबा रामदेव के कैरेक्टर के लिए फाइनल किया गया. क्रांति ने बताया कि यह सबकुछ मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा लग रहा था क्योंकि मैं रामदेव जी को बहुत मानता हूँ. उनकी बातों को अपनी रूटीन में फॉलो करता हूँ. क्रांति ने बताया कि वह बाबा रामदेव के रियल लाइफ योगा को लेकर काफी नर्वस थे. क्योंकि कोई भी व्यक्ति एक-दो महीनों में योगा नहीं सिख सकता, उसके लिए टाइम की ज़रूरत होती है. उन्होंने बहुत सा समय बाबा के हरिद्वार वाले आश्रम में भी बिताया. उन्होंने काफी हद तक उनकी बॉडी लैंग्वेज पर नज़र रखी ताकि वह उनके रोल को अच्छे से निभा सकें. क्रांति ने आगे बताया कि सेट पर बाबा के कैरेक्टयेर में आने के लिए उन्हें करीब 45 मिनट से 1 घंटे का समय लगता है. बाबा का रहन-सहन और उनके कॉस्ट्यूम बहुत ही सादे हैं, इसिलए उन्हें पहनने में ज्यादा समय नहीं लगता. आखिर में क्रांति ने कहा कि वह बाबा के रोल को प्ले करके ब्लेस्ड महसूस कर रहे हैं. बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर क्या? 'अय्यारी' धीमी कर देगी ‘पैडमैन’ की कमाई बनने निकले थे IPS, बन गए एक्टर टीवी के इस एक्टर ने खुलकर किया प्यार का इज़हार