इस्तांबुल ओपन के टॉप 4 में इस खिलाड़ी ने बनाया स्थान

मौजूदा चैम्पियन सोराना क्रिस्टी ने ऑस्ट्रिया की जूलिया ग्रैबर को सीधे सेटों में 7-5, 6-1 से मात देकर इस्तांबुल ओपन क्लेकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है। इस रोमानियाई ने खिलाड़ी ने बीते वर्ष  यहां फाइनल में एलिस मर्टेंस को हराकर अपने करियर के दूसरे एकल खिताब के 13 वर्ष के इंतजार को समाप्त कर दिया है। 

क्रिस्टिया अब तीसरी वरीयता प्राप्त वेरोनिका कुडरमेतोवा से भिड़ने वाली है, जिन्होंने अन्ना बोंडर को 7-6 (9), 7-6 (3) से मात दी है । इस दौरान कजाकस्तान की यूलिया पुतिनसेवा ने आस्ट्रेलिया की छठी वरीयता प्राप्त अजला टोमलजानोविच को 5-7, 6-2, 6-4 से मात देकर अंतिम 4 में प्रवेश  कर लिया है। 

बता दें कि उनका सामना अब रूसी खिलाड़ी अनास्तासिया पोतापोवा से होने वाला है, जिन्होंने स्पेन की 7वीं वरीयता प्राप्त सारा सोरिब्स टोर्मो को 6-2, 6-2 से मात दी है।

ऋषभ पंत को मिली ग्राउंड पर गुस्सा करने की सजा, दिल्ली के एक और सदस्य पर एक मैच का प्रतिबंध

इरफ़ान पठान ने 'मेरा देश' कहकर भारत पर कसा तंज, अमित मिश्रा ने 'पहली किताब' का जिक्र कर दिया करारा जवाब

'नो बॉल' पर नहीं थम रहा विवाद, अब ऋषभ पंत को राजस्थान के कप्तान संजू सेमसन ने दिया जवाब

Related News