बिग बॉस 13 के घर में कई चीजे ऐसी देखने को मिल रही हैं, जो पिछले किसी भी सीजन में नहीं देखी होगी. इस बार शो में नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ खुलेआम हाथापाई भी देखने को मिल रही हैं. कंटेस्टेंट्स शो में बार-बार एक दूसरे के ऊपर हाथ उठाते हुए देखे जा रहे हैं, इसके बावजूद मेकर्स ने किसी भी घरवाले को हिंसक होने पर शो से बाहर नहीं किया है. कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे को धक्का मारने और हिसंक होने पर इस सीजन में बिग बॉस ने किसी भी कंटेस्टेंट के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया है, जबकि इससे पहले के सभी सीजन में कंटेस्टेंट्स के एक दूसरे को हल्के से धक्का देने पर ही सलमान खान ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. दर्शकों के बाद अब केआरके ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए शो के मेकर्स पर सवाल उठाए हैं. केआरके ने लिखा हैं की- 'मुझे सिर्फ बोतल फेंकने पर इन्हीं बिग बॉस ने शो से निकाल दिया था, जो अब सिद्धार्थ शुक्ला को असीम को मारने के बाद भी उसे शो से बाहर नहीं कर रहे हैं. बायस्ड प्रोड्यूसर्स.' आपको बता दें कि केआरके के अलावा बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी ने भी बिग बॉस के हिंसा पर चुप रहने पर सवाल उठाए हैं. गौतम गुलाटी ने ट्वीट कर लिखा- ''बीती रात बिग बॉस का एपिसोड देखा. मुझे हैरानी हो रही है कि कैसे धक्का देना और काफी हद तक मारपीट करने की इस बार बिग बॉस में इजाजत दी गई है. नियम? कॉन्ट्रैक्ट? रेगुलेशंस? मुझे लगता है इस बार कोई नहीं खेल रहा है सिर्फ बिग बॉस खेल रहे हैं. हालांकि ये कूल नहीं है.'' Watched an episode last night so was wondering How come pushing and almost hitting is allowed this time in @BiggBoss Rules ? Contract ? Regulations? This time nobody is playing I guess, but only @BiggBoss Not cool though — Gautam Gulati