केटीएम ने भारत में पेश की अब तक की सबसे शानदार बाइक

दमदार स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी केटीएम ने अपनी बाइक 1290 सुपर एडवेंचर एस के 2023 वैरिएंट को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है. अपडेटेड वर्जन में राइडिंग पोजीशन पर बहुत ध्यान दिया गया है, इससे बाइक चलाने वाले व्यक्ति को कंफर्टेबल राइड का अनुभव होने वाला है. जिसमे 1301cc के V-ट्विन इंजन के साथ रडार-बेस्ड एडजस्टबल क्रूज कंट्रोल सिस्टम भी प्रदान किया है. 

कैसा है लुक?: इसमें पुराने वर्जन की तरह हो बहुत आकर्षक लुक भी प्रदान किया जा रहा है. इसमें डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, स्लोपिंग फ्यूल टैंक, चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टिल्ट-एडजस्टेबल 7.0-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पतला टेल सेक्शन, स्मूथ LED टेललैंप, उठी हुई विंडस्क्रीन, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और वायर-स्पोक व्हील्स भी प्रदान किया जा रहा है.

कैसा है इंजन?: नई 2023 KTM 1290 सुपर एडवेंचर S बाइक में एक दमदार 1301cc का लिक्विड-कूल्ड, V-ट्विन, 75-डिग्री इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 158hp की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क आउटपुट भी प्रदान कर रहा है. ट्रांसमिशन के लिए PAASC स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया जा रहा है. यह बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 3.3 सेकेंड में प्राप्त कर सकती है. इसकी अधिकतम स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है.

क्या हैं फीचर्स?: नई 2023 KTM 1290 सुपर एडवेंचर S में सेफ्टी का बहुत ध्यान रखा गया है. इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), कई राइडिंग मोड्स, दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, रडार-बेस्ड क्रूज कंट्रोल और फ्रंट में 48mm का "WP SAT" इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में एक "WP SAT" मोनो-शॉक यूनिट भी शामिल भी किया जा चुका है. 

कितनी है कीमत?: फिलहाल नई 2023 KTM 1290 सुपर एडवेंचर S बाइक की प्राइसिंग की जानकारी नहीं दी जा वाली है, यह खुलासा इसके लॉन्चिंग के समय ही होने वाले है. अभी अमेरिकी बाजार में इसकी कीमत 16.13 लाख इंडियन रुपये के बराबर है.

इंडियन मार्केट में लॉन्च हुआ अब तक की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

खरीदनी है पावरफुल बाइक? तो ये रहा आपके लिए खास विकल्प

जल्द लगने वाला है कार लवर्स को झटका, बंद होने जा रही है ये सभी कारें

Related News