भारत में अपडेटेड KTM RC 390 और RC 200 लॉन्च, जानिए क्या हुए बदलाव

कल भारतीय बाजार में KTM RC 390 और RC 200 के अपग्रेडेड मॉडल्स को लांच किया गया है. जिसकी कीमत क्रमश: 2,25,300 रूपए और 1,71,740 रूपए (ex-showroom, Delhi) रखी गयी है. केटीएम आरसी200 में 6-स्पीड ट्रांसमिशन फ्यूल इंजेक्शन के साथ लिक्विड कूल्ड, सिगंल सिलिंडर, चार-स्ट्रॉक 200 सीसी इंजन दिया गया है. जो 5 hp की पावर और 19.2 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है.

इस नए वर्जन में कुछ नए ग्राफ़िक्स का भी इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इस नयी KTM RC 200 का वजन बढाकर 147.5 किग्रा हो गया है. KTM RC 390 में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्लिपर क्लच के साथ 373 सीसी का इंजन दिया गया है. 44 hp की पावर और 36 Nm टॉर्क पैदा करता है. इसके अलावा RC 390 का भी वजन बढ़ा कर 163.5 किग्रा कर दिया गया है.  

इन दोनों अप्डेट्स मॉडल्स के इंजन को BS-IV (भारत स्टेज 4) एमिशन नॉर्मस पर बनाया गया है. दोनों ही मॉडल्स डुअल-टोन ब्लैक और ऑरेंज बॉडी कलर कलर वैरिएंट में लांच किये गए है. जिसमे ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ ही और भी कई शानदार फीचर्स है.

Related News