अक्सर कहा जाता है, कि 'जहाँ न पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि' और कवि जहाँ भी पहुँचते हैं, वहां महफ़िल अपने आप जम जाती है। फिर चाहे कोई समारोह हो या न हो। लेकिन यहाँ तो समारोह भी था और कवि भी, बस फिर क्या था, जो महफ़िल जमी, जिसे देखकर समारोह में आए मेहमान भी गदगद हो गए। दरअसल, ये वाकया है जाने माने कवि श्री विनीत चौहान की प्रिय बिटिया की शादी का, जिसमे देशभर के तमाम दिग्गज कवि आमंत्रित थे। निमंत्रण के अनुसार, तमाम कवि अपने कवि मित्र की बिटिया की शादी में पधारे और उन्होंने उत्सव में चार चाँद लगा दिए। इस विवाह समारोह में कवि कुमार विश्वास, तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा (TMKOC), अरुण जेमिनी, विष्णु सक्सेना, राव अजातशत्रु, शशांक प्रभाकर, प्रवीण शुक्ल जैसी दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं थी। कवि समाज का कार्यक्रम था और कवियों का जमावड़ा भी, ऐसे में जब वहां संगीत बजना शुरू हुआ, तो सभी कवि Dj की धुन पर थिरकते नज़र आए। इसका वीडियो खुद कवि अरुण जेमिनी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है। 'कोई दीवाना कहता है ' गाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले कुमार विश्वास इस दौरान 'कजरारे-कजरारे' गीत पर ठुमके लगाते दिखाई दिए। वहीं अन्य कवि भी उनके साथ ताल से ताल मिला रहे थे, इस दौरान शैलेश लोढ़ा और अरुण जेमिनी भी मस्ती के मूड में दिखाई दिए। इस विवाह समारोह में सभी कवियों ने जमकर मस्ती की और अपने मित्र की पुत्री को सौभाग्य तथा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देकर कार्यक्रम से विदा ली। सकल घरेलू उत्पाद में सरकारी स्वास्थ्य परिव्यय हिस्सेदारी 1.15 से बढ़कर 1.35 प्रतिशत हो गई सोनू सूद के बाद SS राजामौली ने शिवा शंकर के देहांत पर जताया दुःख कर्नाटक ने अंतराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए