नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पूर्व MLA और कवि कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें एक व्यक्ति पुलिस को परेशान करता हुआ नज़र आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ये शख्स कार पर बैठकर शराब पी रहा है और पुलिस के कई बार बोलने के बाद भी वहां से जा नहीं रहा है। शख्स उल्टा पुलिस को धमकी देते हुए कह रहा है कि और पुलिसकर्मियों को बुलाना है तो बुला लो। आसपास खड़े वाहनों को भी वहां से निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो को देखकर स्पष्ट पता चल रहा है कि गाड़ी पर बैठा शख्स पुलिस से जरा भी नहीं डर रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन में कुमार विश्वास ने हरियाणा के CM मनोहरलाल खट्टर से कहा है कि आपकी जीत में ये शख्स नशे में टुल्ल है। किन्तु इसमें उन पुलिसकर्मियों की क्या गलती है, जो इसे रोक रहे हैं। सिपाही के खिलाफ ही विभाग ने कार्रवाई की है। कुमार विश्वास ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि, '"दुष्यन्ती वरदान" से सत्ता की "शकुंतला" प्राप्त हरियाणापति हे श्री खट्टर जी ! आपके विजयोत्सव की खुमारी में टुल्ल इस नौनिहाल को रोकते पुलिसकर्मी का क्या कसूर कि उल्टे इस सिपाही के खिलाफ ही विभाग ने कार्यवाही कर दी? इसके खिलाफ हुई विभागीय कार्रवाई को रोक कर देश को कृतार्थ करें बेचारा पुलिसवाला नादान है सत्ताधीषो! आपका व आपके महान विधायक जी का सामर्थ्य नहीं जानता था, इसलिए विधायक जी के इस चिंटू द्वारा बीच सड़क पर किया जा रहा "अखिल भारतीय दारूदल" का यह स्थानीय सम्मेलन रोक दिया। माफ करिए कानून के इस बेचारे रखवाले को! इसे नहीं मालूम था कि चुनाव जीतने के बाद कानून आपके विधायक जी का गुलाम हो चुका है।' महाराष्ट्र की सियासत में नया ट्विस्ट, शिवसेना को CM पद देने के लिए तैयार NCP, लेकिन रखी ये बड़ी शर्त करतारपुर कॉरिडोर से आ रही ना 'पाक' साजिश की बू, खालिस्तान के नाम पर सिखों को भड़काने की कोशिश कांग्रेसमुक्त हुआ नेहरू मेमोरियल, गृहमंत्री अमित शाह ने मारी एंट्री, पीएम मोदी हैं सोसाइटी के अध्यक्ष