नई दिल्ली : अभी आम आदमी पार्टी पर चौतरफा हमले हो रहे हैं .पार्टी के 20 विधायकों को चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य घोषित करने के मामले में अब कुमार विश्वास ने पार्टी संयोजक और सीएम अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा है . इस बारे में कुमार विश्वास ने खुलासा किया कि उन्होंने नियुक्ति को लेकर सुझाव दिए थे , लेकिन किसीने उनकी बात नहीं मानी .विश्वास ने कहा कि इस विषय में उन्हें यह बताया गया था कि किसी की नियुक्ति सीएम का प्राथमिक अधिकार है , इसलिए फिर उन्होंने यह मुद्दा नहीं उठाया .हालाँकि उन्होंने 20 विधायकों पर की गई कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को चुनाव आयोग ने लाभ के पद के सिलसिले में अयोग्य ठहरा दिया है .सीएम केजरीवाल ने इन विधायकों को संसदीय सचिव बना दिया गया था.इसकी शिकायत 2015 में प्रशांत पटेल ने राष्ट्रपति के अलावा चुनाव आयोग को भी की थी. इस पर अब चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है और अपनी सिफारिश राष्ट्रपति को भेज दी है. इससे दिल्ली में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई है .कुछ दल दिल्ली में सरकार बनाने के ख्वाब भी देखने लगे हैं. यह भी देखें नहीं किया जी हुज़ूर यही है मेरा कसूर - कुमार विश्वास आप ने लगाया कुमार विश्वास पर पार्टी तोड़ने का आरोप