परिवारवाद पर कुणाल कपूर ने कहा

आइफा में भी अभिनेता वरुण धवन और सैफ अली खान की सोशल मीडिया पर कंगना पर की गई परिवारवाद वाली टिप्पणी पर लोगों के द्वारा कड़ी निंदा हुई थी. तथा इसके बाद करण जौहर और वरुण धवन ने अपनी और से माफी भी मांगी थी. वरुण ने मंगलवार ट्वीट किया, "मैं माफी मांगता हूं और अफसोस जताता हूं..अगर मैंने किसी को उस एक्ट से तकलीफ या चोट पहुंचाई है तो मैं तहेदिल से माफी मांगता हूं."

अब इस मामले में हमारे रागदेश के अभिनेता कुणाल कपूर ने भी कुछ कहा है. जी हां बता दे कि, अपनी फिल्म 'राग देश' के प्रीमियर पर पहुंचे अभिनेता कुणाल कपूर ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा कि हमारा देश बदल रहा है. किसी भी बिजनस में परिवारवाद जैसी बाते धीरे-धीरे कम हो रही हैं. कुणाल कपूर कहते हैं, 'मेरा मानना है कि सिर्फ बॉलीवुड में नहीं बल्कि हर जगह नेपोटिज्म है.

आप किसी भी फील्ड या इंडस्ट्री में देख लीजिए हर जगह परिवारवाद होता है. यदि मेरे पिता का कन्स्ट्रक्शन का बिजनस था, तो मुझे उस क्षेत्र में दूसरों से पहले बेहतर मौके जरूर मिलते. मेरा यह भी मानना है कि अब हमारा देश बदल रहा है.'  

 

 

Related News