इस कुर्दिश लेडी से डर गया IS, जारी किया ईनाम

ईराक। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आॅफ ईराक ने विश्वभर में आतंकवाद से कोहराम मचा रखा है लेकिन इस संगठन को कुर्दिश लड़की से डर लगता है। जी हां, कुर्दिश सेना की महिला फाईटर जोआना पलानी से आईएसआईएस के आतंकियों को डर लगने लगा है। इतना ही नहीं इस महिला फाईटर का नाम आईएसआईएस प्रमुख अबू बकर अल बगदादी के लिए भी परेशानी बन गया है।

आएसआईएस के आतंकियों के लिए ईनाम जारी कर दिया है। ईनाम जारी करते हुए कहा गया है कि महिला सेनिक पलानी को मारने वाले को 10 लाख डाॅलर का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। अरब मीडिया के माध्यम से आईएसआईएस ने इस तरह की घोषणा की है। जो कि कई भाषाओं में जारी की गई है।

गौरतलब है कि पलानी पर मुकदमा चल रहा है। दरअसल वह डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन की जेल में है। दरअसल उनके घूमने पर वर्ष 2015 में एक साल के लिए प्रतिबंध तक लगाया जा चुका है। दरअसल उन्होंने विश्वविद्यालय छोड़कर आईएसआईएस से लड़ाई के लिए फाईटर का काम हाथ में लिया।

यमन में सेलरी लेने पहुंचे जवानों के बीच आत्मघती हमला, 30 जवानों की मौत

बेंगलुरू में पकड़ा ISIS का नेटवर्क

 

 

 

 

 

 

Related News