कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एमटेक के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

आपके समक्ष अब वह समय आ ही गया हैं जिसमें आप अपने करियर के लिए किसी न किसी क्षेत्र में ज्ञान अर्जित करते हैं.और अपने भविष्य को उज्जवल बनाते हैं.इसी समय में आपको यह निर्णय लेना होता हैं कि हम किस क्षेत्र में ज्ञान अर्जित करें .

करियर की राह पर मास्टर कोर्स एमटेक के लिए कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की प्रक्रिया शुरू हुई  इंजीनियरिंग के आधुनिक फील्ड्स में से किसी एक में एमटेक करने के इच्छुक लोग कर सकते हैं कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में आवेदक. संस्थान के इस कोर्स में प्रवेश के लिए जीमैट स्कोर को भी आधार बनाया जा सकता है और क्वालीफाइंग परीक्षा में आवेदक को मिले अंकों को भी. 

संस्थान में हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध है.आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दो साल के इस कोर्स में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 30 जुलाई 2016 निर्धारित है.

क्या है योग्यता

एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनिरिंग में प्रवेश के लिए आवेदक ने कंप्यूटर साइंस,आईटी में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एमएससी, बीई,बीटेक,एमसीए की हो। एससी,एसटी के लिए यह प्रतिशत 47.5 है. अलग-अलग स्ट्रीम्स के लिए अनिवार्य योग्यताएं अलग-अलग रखी गई हैं। इसलिए वेबसाइट देख लें. योग्यता पूरी करने की स्थिति में ही आवेदन करें, वर्ना यह निरस्त किया जा सकता है.

कौन सी हैं ब्रांचेज

केयू से एमटेक के लिए कई स्ट्रीम्स के विकल्प हैं. ये हैं- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एनर्जी एंड एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट, माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड वीएलएसआई डिजाइन, नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग। आप अपनी योग्यता और पसंद के अनुरूप किसी भी स्ट्रीम में आवेदन कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन

संस्थान की प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.एमटेक कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई है. फॉर्म वेबसाइट 222.द्मह्वद्म.ड्डष्.द्बठ्ठ पर ऑनलाइन भरा जा सकता है.भरे हुए फॉर्म के प्रिंट आउट को जरूरी दस्तावेज और फीस की रसीद के साथ आपके कोर्स के संबंधित डिपार्टमेंट, इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष या निदेशक कार्यालय में पहुंचाना है. फॉर्म को संस्थान तक भेजने के लिए रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट का इस्तेमाल बेहतर होगा.

कैसे होगा चयन

एमटेक कोर्स की कुछ सीटें आवेदकों को गेट में मिले स्कोर के आधार पर भरी जानी हैं.शेष बची सीटों को क्वालीफाइंग परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट से भरा जाएगा. एमटेक कोर्स की अवधि दो साल है.

क्या हैं अवसर

इंजीनियरिंग की इन आधुनिक ब्रांचेज में एमटेक करने के बाद कॅरियर के कई अवसर खुल जाते हैं.रिसर्च में कॅरियर बनाने के इच्छुक फुल टाइम रिसर्च शुरू कर सकते हैं. उनके सामने विभिन्न कॉलेजों में पढ़ाने का भी अवसर रहता है.क्षेत्र की कंपनी से प्रोफशनल तौर पर जुड़ सकते हैं.

Related News