टीवी और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कुशल पंजाबी ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली है।अभिनेता कुशल का शव उनके बांद्रा स्थित घर पर मिला । कुशल के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है । जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार, करणवीर बोहरा, फरहान अख्तर जैसे कई सितारों ने कुशल को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी गई है । इसके अलावा कुशल के कुछ दोस्तों का भी उनके निधन को लेकर बयान बयान आया है। कुशल के दोस्त चेतन हंसराज ने बताया था कि वो डिप्रेशन में थे और इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या की गयी है। अब एक्टर कुशाल टंडन ने कुशल की मां की हालत के बारे में बात की थी । एक मिडिया रिपोर्टर से बात करते हुए कुशाल ने कहा, 'मैं कुशल का बहुत करीबी दोस्त तो नहीं था लेकिन मैं उससे एक दिन पहले ही रेस्त्रां में मिला था।' 'जब मुझे उसकी आत्महत्या के बारे में पता चला तो मैं हैरान रह गया। वो एक सुलझा हुआ इंसान था । मुझे समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्या हुआ कि उसने ये कदम उठाया, ऐसा किसी को नहीं करना चाहिए। मैं उसकी मां और बहन से भी मिला । उसके माता-पिता इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं । वो बहुत बुरी तरह से रोए जा रहे थे।' 'मुझे याद है कि मैं उसकी मां से मिलने गया तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़कर कहा कि तुम भी कुशल हो ना? यहां रुक जाओ, मेरे पास बैठ जाओ । वो कल तुम्हारी पार्टी में था ना? क्या वो ठीक था? कुशल अपने परिवार में एकलौता बेटा था । वो लोग बुरी तरह टूट गए हैं' । कुशाल टंडन ने आगे कहा, 'मैं जानता हूं कि उसकी शादी में कुछ परेशानियां चल रही थीं परन्तु ऐसा कदम उठाना वाकई हैरान कर देने वाला है । डिप्रेशन पर खुलकर बात होनी चाहिए । कभी-कभी सामने वाले को पता नहीं चलता कि कोई किस दौर से गुजर रहा है । मुझे लगता है कि जब भी हम किसी अजनबी से भी मिले तो उसे गले लगाकर उससे पूछें कि क्या वो ठीक है?' Bigg Boss 13: शहनाज को इस तरह मधुरिमा ने किया परेशान, गुस्से में बोलीं ये बात बेहद 2 के शूट पर लिफ्ट में अटका जेनिफर विंगेट का केबल, जाते-जाते बची जान 2019 में सबसे लोकप्रिय मलयालम टीवी सीरियल की लिस्ट यहाँ, वनबाडी से लेकर नम्बाडी