Renault आपकी पर्सनालिटी में चार चाँद लगाने आ रही है, kwid के लाइनअप में एक और वेरिएंट Climber को लांच कर दिया है, इस हैचबैक कार को कंपनी के द्वारा 2016 में ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था, खबरों के मुताबिक इस कार कि मांग तभी से बड़ गयी थी, इसी के चलते कंपनी को इस नए वेरिएंट को लांच करना पड़ा. Climber कार आपको 5 -स्पीड मेनुअल वेरिएंट वाले नए Kwid Climber की कीमत 4.30 लाख रुपये और AMT वेरिएंट की कीमत 4.60 लाख रूपये रखी है, भारत में Climber की बुकिंग शुरू हो चुकी है, Climber को केवल 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में ही पेश किया गया है, वेसे मौजूदा Kwid के मुकाबले में नई Climber के लुक में कुछ बदलाव किये गए है, Climber को एक स्पोर्टी और बोल्ड लुक दिया गया है, Climber में 17 अलग- अलग तरह के बदलाव किये गए है, ऑरेंज ट्रीटमेंट के साथ,इसके एक्सटिरियर में एक नए रूफ बार्स ,डुअल-टोन ऑरेंज ORVMs और नया इलेक्ट्रिक ब्लू कलर बॉडी में आपको नज़र आएगी. Kwid का नया वेरिएंट 68PS के पॉवर और 91Nm का टॉर्क पैदा करता है तथा इसका माइलेज 23.01 Kmpl . आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े. क्या आप नई कार खरीदने जा रहे है, तो ध्यान रखे ये बाते टाटा रेसमो के डिजाइनर ने डिजायन की ये कारें ये है वोल्वो की सबसे लंबी कार S90, जानिए इसकी खासियत ऑडी क्यू5 और लैंड रोवर डिस्कवरी को क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग