IPL 2018 LIVE : एक मैच में बने 459 रन, कोलकाता ने दी पंजाब को करारी पटखनी

आज कोलकाता और पंजाब के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में शानदार मुकाबला देखने को मिला. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया. लेकिन अंत में बाजी कोलकाता ने मारी. कोलकाता की ओर से उसकी जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज नारायण और कप्तान कार्तिक रहे. सुनील नारायण ने 36 गेंदों में कुल 75 रनों का योगदान दिया. वहीं कप्तान कार्तिक ने 23 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रनों की पारी खेली. कोलकता के लिए अन्य बल्लेबाजों ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेली. रसेल ने गेंदों में धुआंधार 31 रन बनाए. 

पहले विकेट के लिए लिन और नारायण ने 53 रन जोड़े. इसके बाद सलामी बल्लेबाज नारायण ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. उन्होंने कुल 75 रनों का योगदान दिया. वहीं राणा ने 11 रनों की पारी खेली. पंजाब की ओर से एंड्र्यू टाई ने शानदार गेंदबाजी करते हुई कुल 4 जबकि मोहित शर्मा और बरिंदर को 1-1 विकेट मिला. 246 रन के पहाड़ सा स्कोर का पीछा पंजाब न कर सकी. और वह 214 रन ही बना सकी. उसकी ओर से केएल राहुल ने 66, गेल ने 21, फिंच ने 34 और कप्तान अश्विन ने 45 रनों की पारी खेली. कोलकाता की ओर से शानदार गेंदबाजी का नज़ारा देखने को मिला. कोलकाता की ओर से सबसे अधिक 3 विकेट रसेल ने लिए. जबकि सुनील, जेवन और कुलदीप यादव को 1 -1 विकेट मिला. वहीं कृष्णा ने 2 विकेट हासिल किए. 

IPL 2018 LIVE : कोलकाता को भाया होलकर, बनाया आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर

नडाल ने तोड़ा 34 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड

Related News