La Liga Barcelona: मैड्रिड के हाथों मैच में हारा बार्सिलोना

कप्तान लियोनल मेसी के एल क्लासिको के रिकॉर्ड मैच में बार्सिलोना को चिर प्रतिद्वंद्वी रियल मैड्रिड के हाथों 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. मेसी का यह 43वां एल क्लासिको मुकाबला था. वह बार्सिलोना की ओर से रियल के खिलाफ सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने जावी (42) को पीछे छोड़ा. रियल ने सात मैचों (3 ड्रॉ, 4 हारे) के बाद बार्सिलोना के खिलाफ कोई मुकाबला जीता है. साथ ही अपने घर में रियल ने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ लगातार चार हार के बाद कोई जीत दर्ज की. इस जीत से रियल 56 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. बार्सिलोना (55) से उसका एक अंक ज्यादा है.

विनिसियस ने मेसी का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रियल मैड्रिड के 19 साल 233 दिन के विनिसियस (71वें मिनट) जूनियर एल-क्लासिको में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. उन्होंने मेसी का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. मेसी ने मार्च 2007 में जब गोल किया था तब उनकी उम्र 19 साल 259 दिन थी. इस मैच में मेसी ने हैट्रिक की थी. रियल के लिए दूसरा गोल मारियानो (90+2) ने किया. 

क्या है एल क्लासिको: हम बता दें कि रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को एल क्लासिको के नाम से जाना जाता है. दोनों ने अब तक कुल 277 मुकाबले खेले हैं जिसमें से बार्सिलोना ने 115 और रियल ने 100 जीते हैं जबकि 62 ड्रॉ रहे हैं. मेसी 26 गोल के साथ एल क्लासिको के इतिहास के शीर्ष स्कोरर हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अल्फ्रेडो डि स्टेफानो 18-18 दूसरे नंबर पर हैं. 

दिग्गज फुटबॉलर पीके बनर्जी की हालत हुई नाजुक

क्रिकेट के इतिहास का काला दिन, जब आतंकियों ने खिलाड़ियों पर बरसाई थी 'मौत'

ICC Womens T20 World Cup: सेमीफइनल की चारों टीमें तय, इस टीम से हो सकती है भारत की भिड़ंत

Related News