शाहपुरा में टंकी साफ करने चढ़ा युवक गिरा, मौत

शाहपुरा : शहर के खोरी ग्राम में जलदाय विभाग द्वारा बनाई जा रही उच्च जलाशय पेयजल टंकी पर रविवार सुबह काम करते समय एक मजदूर गिर कर गंभीर घायल हो गया। पास में खेल रहे लड़कों ने ग्रामीणों को सूचना दी। साथी मजदूर एवं ग्रामीण घायल को शाहपुरा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मजदूर सुरजीत (28) पुत्र जुदनदर को मृत घोषित कर दिया।

वाराणसी : गंगा स्नान करने आये तीन छात्रों की डूबने से मौत

इस कारण हुआ ऐसा हादसा 

जानकारी के मुताबिक खोरी ग्राम में पेयजल सुविधा के लिए 22 मीटर ऊंची उच्च जलाशय टंकी का पिछले कई महीनों से काम चल रहा है। मजदूरों के पास सेफ्टी के कोई उपकरण भी नहीं थे। युवाओं ने बताया कि मजदूर टंकी से गिरने के बाद बीच में बनी सीढ़ियों से टकराया था और फिर गिरा था। टंकी के नीचे खून ही खून फैल गया।

भूस्खलन के कारण मनाली-मढ़ी मार्ग पर यातायात बाधित, सैकड़ों वाहन फंसे

इस पूरी घटना की सूचना 108 एबुलेंस पर दी गईं, लेकिन काफी देर तक एम्बुलेंस के नहीं आने पर ग्रामीण निजी वाहन से अस्पताल ले गए। सूचना मिलने पर जेईएन दयाराम, उपसरपंच गंगाराम कुमावत एवं पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव मोर्चरी में रखवा दिया। बता दें इस पूरी घटना के बाद से शहर में सनसनी का माहौल है.

म.प्र : प्रदेश की आठ संसदीय सीटों पर जारी है मतदान, मॉकपोल के दौरान बदलीं गई 260 वीवीपैट मशीनें

पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा पूरा, दिल्ली के लिए भरी उड़ान

लोकसभा चुनाव 2019 : अंतिम चरण में दोपहर एक बजे तक 41.16 फीसदी मतदान हुआ  

Related News