लद्दाख में मिले कोरोना के 17 नए मरीज, बीते 24 घंटों में कोई मौत नहीं

लेह: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस के 17 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल केस 20,090 हो गए, जबकि 34 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया और स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल तदाद 19,626 हो गई है. अधिकारीयों ने बुधवार को बताया कि नये मामलों में से 10 लेह में और 7 कारगिल से दर्ज किए गए हैं. वहीं, लद्दाख में 3,633 सैम्पल्स जिसमें से 2,205 लेह से और 1,458 कारगिल थे, वे गुरुवार को जांच में नेगेटिव पाए गए.

उन्होंने बताया कि स्वस्थ्य हुए 34 लोगों में से 26 मरीज लेह के और 8 कारगिल से हैं. अधिकारियों ने बताया कि सक्रीय मामलों की संख्या घटकर 262 पर आ गई है, जिनमें से 225 लेह में और 37 कारगिल जिले में हैं. बीते 12 घंटे में लद्दाख में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना के कारण 202 लोगों की मौत हुई है. कारगिल में मरने वालों की तादाद 58 है, जबकि बाकी 144 मरीजों की मौत लेह जिले में हुई हैं.

देश में एक दिन में कोरोना के 46,617 नए केस दर्ज किए जाने के बाद कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 3,04,58,251 हो गई. वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97 फीसद के पार पहुंच गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 34 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

अब क्या करेंगी ममता बनर्जी ? 'बंगाल हिंसा' पर कोलकाता हाई कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

MP: 250 डोज के लिए पहुंचे 1 हजार से ज्यादा लोग, मची भगदड़ का वीडियो वायरल

जुलाई आ गया , लेकिन वैक्सीन नहीं आई...., टीके की किल्लत पर राहुल गांधी का तंज

Related News