लेह: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि लद्दाख में बीते 24 घंटे में कोरोना मरीजों के नौ ताजा केस सामने आए हैं. इन ताजा मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना मामलों की कुल तादाद 20,378 पर पहुंच गई है. जबकि केंद्र शासित प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 65 है. यदि कोरोना से होने वाले मौतों की बात करें, तो प्रदेश में 207 कोविड संबंधित मौतें दर्ज की गई हैं, लेह में 149 और कारगिल में 58 मौतों के मामले दर्ज किए गए हैं. गत वर्ष महामारी के कहर के बाद से अब तक 20,106 लोग इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं. अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को जुड़वां जिलों में कोरोना वायरस के लिए करीब 5,000 लोगों का टेस्ट किया गया और उनमें से सात ने कारगिल में और दो लेह में संक्रमित पाए गए. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 38,628 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 24 घंटे के भीतर इस बीमारी से 617 लोगों की मौत हुई है. इन नए मामलों के साथ ही बीते 24 घंटों में 40,017 मरीज ठीक हुए हैं. रिकवर हुए मरीज के नए आंकड़े के साथ ही पूरे देश में इस बीमारी से लड़कर ठीक होने वाले लोगों की तादाद 3,10,55,861 हो गई है. वहीं, ताज़ा मामलों के साथ ही पूरे देश में कोरोना संक्रमित लोगों के कुल मामलों का आंकड़ा 3,18,95,385 हो गया है. वहीं सक्रीय मामलों की तादाद 4,12,153 दर्ज की गई है. इस बीमारी से उपचार के बाद रिकवर हुए लोगों यानी रिकवर मामलों की संख्या 3,10,55,861 और मौतों की कुल तादाद 4,27,371 दर्ज की गई है. उद्योग जगत ने किया आरबीआई की मौद्रिक नीति का स्वागत, कहा- "कम ब्याज दरों से कारोबारी भरोसा बढ़ेगा..." राष्ट्रीय हथकरघा दिवस आज, जानिए क्या है इसका महत्व और कैसे हुई शुरआत ? जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज भाव?