लादेन का बेटा लेगा अमेरिका से पिता की मौत का बदला

वाशिंगटन. ओसामा बिन लादेन के मरने के बाद उसके बेटे को अल-कायदा का चीफ बनाया जा सकता है, जानकारी मिली है कि वह अपने पिता के मौत का बदला लेना चाहता है. अमेरिका ख़ुफ़िया एजेंसी एफबीआई के एक पूर्व अफसर ने इस बारे में जानकारी दी है. एफबीआई के एजेंट रहे अली सौफान ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि लादेन के पास से कुछ लेटर्स बरामद हुए थे जिससे साफ होता है कि उसका बेटा हमजा अलकायदा का नेतृत्व कर सकता है.

हमजा अपने पिता लादेन का शिष्य है और उसकी विचारधारा को मानता है. पूर्व एफबीआई एजेंट अली सौफान ने बताया कि हमजा ने 22 वर्ष की उम्र में यह लेटर लिखे थे, उसने कई सालो से अपने पिता को देखा नहीं था. बता दे कि अली सौफान ने अमेरिका में हुए 9/11 अटेक के बाद एफबीआई के इन्वेस्टिगेशन एजेंट्स का नेतृत्व किया था.

लादेन के पास से जब्त किए गए खतो को अब उजागर किया जा रहा है. सौफान ने बताया कि बीते दो वर्ष से हमजा के 4 ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड किए गए है. जिसमे वह कह रहा है, अमेरिका के लोगो हम आ रहे है और तुम्हे अहसास होने वाला है. हम बदला लेने वाले है.

ये भी पढ़े 

भारत को मिली सफलता, प्रतिबंधित हुआ हाफिज़ सईद का आतंकी संगठन

अवार्ड फंक्शन में भारतीय लहंगा पहनकर इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने मचा दी सनसनी

पहली बार देखा गया है हिरन को इंसान का मांस खाते हुए

 

Related News