नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर महिला सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद SSP ने महिला सिपाही को लाइन अटैच कर दिया है. लेडी कांस्टेबल प्रियंका म‍िश्रा ने कमर में पिस्टल लगाकर वीडियो बनाया था और वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया था. जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, तो हड़कंप मच गया. पुलिस की वर्दी में महिला सिपाही का लुक किसी गैंगस्टर जैसा नजर आ रहा है. जिस ऑडियो पर वो अभिनय कर रही हैं, उसमें कहा जा रहा है कि हरियाणा-पंजाब तो बेकार ही बदनाम है, आओ कभी उत्‍तर प्रदेश. रंगबाजी क्‍या होती है, हम तुम्‍हें बताते हैं.. SSP ने फ़ौरन मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और महिला सिपाही प्रियंका को लाइन अटैच कर दिया. बता दें कि महिला सिपाही एमएम गेट थाने में तैनात थीं. हालांक‍ि अब प्र‍ियंका म‍िश्रा ने वह वीड‍ियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर ल‍िया है. आगरा एसएसपी मुनीराज ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. सर्कल ऑफि‍सर को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. काबुल से भारतीय और नेपाली लोगों को लेकर जल्द दिल्ली पहुंचेगी आईएएफ Fact Check: इंटरनेशनल कोर्ट के चीफ जस्टिस बने भारत के जज 'दलवीर भंडारी' ? तेलंगाना मान्यता प्राप्त स्कूल प्रबंधन संघ और राष्ट्रीय स्वतंत्र स्कूल गठबंधन ने स्कूलों के लिए मांगी सहायता