हॉलीवुड की मशहूर गायिका लेडी गागा और अभिनेता ब्रैडली कूपर साल 2019 के ऑस्कर अवार्ड समारोह में अपनी फिल्म 'ए स्टार इज बॉर्न' के गीत 'शैलो' गाने की प्रस्तुति देंगे. इस बात की जानकारी एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड साइंस (एएमपीएएस) ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें 'शैलो' गाने को लेडी गागा के साथ ही मार्क रोनसन, एंथनी रोजोमानडो और एंड्र्यू वाइट ने मिलकर लिखा है. लेडी गागा के इस गाने का चयन सर्वोत्तम गाने की श्रेणी में ऑस्कर में किया गया है. ऑस्कर से पहले लेडी गागा की फिल्म A Star Is Born के गाने Shallow ने ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भी अवॉर्ड जीता था. साल 2019 के एकेडमी पुरस्कार समारोह का आयोजन 24 फरवरी को किया जाएगा. आपको बता दें ऑस्कर अवार्ड में इस बार कोई भी मेजबान नहीं करेगा. पहले इस इवेंट की मेजबानी अमेरिकी अभिनेता केविन हार्ट द्वारा की जाने वाली थी लेकिन उनके एंटी-गे ट्वीट को लेकर हुए विवाद के बाद केविन ने अपना नाम ऑस्कर सेरेमनी से अलग कर लिया. ट्रोलर्स पर भड़की ये मशहूर एक्ट्रेस, दिया करारा जवाब बेटे के जन्म के बाद से ही पूरी तरह घरेलु हो गई ये मशहूर सिंगर मशहूर सिंगर की हॉट तस्वीरें देखकर निगाहें नहीं हटा पाएंगे आप