नई दिल्लीः लक्ष्य सेन ने बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंज के फाइनल मुकाबले में डेनमार्क के विक्टर स्वेंडसन को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। लक्ष्य सेन भारत के उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। उन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के विक्टर स्वेंडसन को हराया है। जो उनके शानदार प्रदर्शन की गवाही देता है। यूथ ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट लक्ष्य को पुरुष एकल का खिताब अपने नाम करने में सिर्फ 34 मिनट ही लगे। उन्होंने विक्टर को सीधे गेम में 21-14, 21-15 से हराया। एशियाई जूनियर चैंपियन अल्मोड़ा के लक्ष्य ने डेनमार्क के किम ब्रुन ( को 48 मिनट में हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. उन्होंने किम ब्रुन को 21-18, 21-11 से शिकस्त दी थी। इससे पहले लक्ष्य ने नीदरलैंड्स के शीर्ष वरीयता प्राप्त मार्क कालजोव के टूर्नामेंट से हटने से सेमीफाइनल में पहुंचे थे, जहां उन्होंने किम को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था. उससे पहले भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य ने फिनलैंड के ईतू हेइनो केए 21-15, 21- 10 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। लक्ष्य ने ट्वीट करके कहा कि बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंजर का खिताब जीतकर उन्हें काफी खुशी है और उन्होंने इसका श्रेय कोच और सपोर्ट स्‍टाफ को दिया। लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन की दुनिया में पिछले साल तहलका मचा दिया था. उन्होंने यूथ ओलिंपिक में पुरुष एकल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। रग्‍बी : इस दिग्गज खिलाड़ी ने खुद को बताया एचआईवी पॉजीटिव, फैंस हतप्रभ बास्‍केटबॉल विश्व कप : स्पेन ने अर्जेन्टीना को शिकस्त देकर जीता विश्व कप. एशेज सीरीजः ऑस्ट्रेलिया इतिहास रचने से इतना रन पीछे, इंग्लैंड को सीरीज बचाने की चुनौती