भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय चैलेंजर के पुरुष सिंगल्स फाइनल में मलेशिया के लेओंग जुन हाओ को हराकर सत्र का पांचवां खिताब अपने नाम कर लिया. 18 वर्ष के इस खिलाड़ी ने हाओ को सीधे गेम में 22-20, 21-18 से हराया. वह पिछले सात टूर्नामेंट में से पांचवीं बार चैंपियन बने. इस जीत के बाद लक्ष्य ने ट्वीट कर बताया, 'अपने पांचवें खिताब के साथ यहां बांग्लादेश में साल का अंत जीत के साथ करके खुश हूं. आशा है अगले वर्ष भी अच्छी फॉर्म जारी रहेगी.' इस मैच को लेकर लक्ष्य काफी उत्सुक थे. अन्य भारतीयों में महिला डबल्स में मनीषा के और रितुपर्णा पांडा की जोड़ी को शीर्ष वरीय तान पेअर्ले कूंग ली और तिनाह मुरलीधरन की मलेशियाई जोड़ी से 20-22, 19-21 से हार का सामना कर उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा. पुरुष डबल्स में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को भी शिकस्त मिली. उन्हें खिताबी मुकाबले में यी जुन चांग और केई वुन ती की चौथी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी के हाथों 19-21, 16-21 से हार का बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय चैलेंजर के पुरुष सिंगल्स फाइनल में सामना करना पड़ा. IND v WI: हारकर भी खुश है कप्तान विराट, दूर होती दिख रही सबसे बड़ी परेशानी Ind vs WI: 8 विकेट से गंवाया मैच, भारत को चेन्नई में मिली हार बिग बाउट बॉक्सिंग लीग: निकहत और इस खिलाड़ी ने नार्थईस्ट राइनोज को दिलाई शानदार जीत