आप जब भी स्वयं अपने बच्चों के करियर बनाने के लिए आगे बढ़ते हैं तो ऐसे संस्थान का चुनाव करें जहां पढाई अच्छी होती हो साथ ही साथ वहां का वातावरण भी अच्छा हो इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको एक ऐसे संस्थान के बारे जानकारी देते हैं जिसके माध्यम से आप अपना करियर बना सकते हैं . कॉलेज का नाम: लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नई दिल्ली कॉलेज का विवरण: लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की स्थापना लाल बहादुर शास्त्री एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा 1995 में की गई थी. मैनेजमेंट एजुकेशन में इस कॉलेज ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. यह मैनेजमेंट और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रमुख संस्थानों में से एक है. फैसिलिटी:लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:- लाइब्रेरी क्लासरूम कंप्यूटर सेंटर गेम्स प्लेसमेंट इंटरनेट. संपर्क: प्लॉट न.11/7, सेक्टर-11 (द्वारका मैट्रो के नजदीक), नई दिल्ली- 110075 ईमेल: info@lbsim.ac.in वेबसाइट: www.lbsim.ac.in फोन न: 011 - 2530 7700 इस इंस्टीट्यूट में मैनेजमेंट से संबंधित निम्नलिखित डिप्लोमा कोर्स कराए जाते है: कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट फाइनेंस कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स हैं.