पटना. ऊगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो गया. बीमार होने के बाद भी लालू प्रसाद यादव कि पत्नी रावड़ी देवी ने छठ पूजा कर रही थी. इसलिए इनके घर में काफी चहलपहल देखि गई. शुक्रवार सुबह राबड़ी देवी अर्घ्य देने के लिए घर में बने तालाब पर पहुंची यहां लालू ने भगवान सूर्य को गाय का दूध चढ़ाकर पूजा की. इस अवसर पर लालू प्रसाद, तेजस्वी प्रसाद, तेजप्रताप, मीसा भारती समेत अन्य लोगो ने सूर्य को अर्घ्य दिया. अर्घ्य देने के बाद सबको प्रसाद बाटें गए. छठ पर्व के समापन पर लालू ने पीतल के लोटे से भगवान सूर्य को दूध अर्पित किया. इसके बाद तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और परिवार के बाकी सदस्यों ने दूध अर्पित किया. आखिरी में लालू ने तालाब के पानी में भगवान सूर्य को बकेट से दूध अर्पित किया. इस मौके पर राबड़ी देवी ने कहा कि छठ पूजा पूरे साफ सफाई और नियम से की जाती है. व्रती जितनी श्रद्धा से पूजा करती हैं, छठी मइया उन्हें उतना ही आशीष देती हैं। खराब सेहत के चलते पिछले साल मैंने छठ नहीं किया . बता दें कि पटना के गंगा घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लाखों की श्रद्धालुओं की भीड़ जमा थी. कलेक्ट्रेट घाट, गांधी घाट, काली घाट, कदम घाट, वंशी घाट महेन्द्रू, दीघा पाटी पल घाट, दीघा पिलर 93 आदि घाटों पर सुबह 3 बजे ही लोग पहुँच गए. घाटों पर सायंकालीन अर्घ्य के मुकाबले सुबह में अधिक भीड़ थी. गुड न्यूज़: राजस्थान में आरक्षण का कोटा बढ़ा पुरातत्व विभाग ने भेजा जेल खाली करने का नोटिस ताजमहल में नमाज बंद हो नहीं तो हम भी शुरू करेंगे शिव चालीसा