पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को इशारे ही इशारे में कबीर के दोहे के माध्यम से बिहार के सीएम नीतीश कुमार को चेतावनी दी है. पूर्व सीएम लालू के ट्विटर हैंडल के माध्यम से किए गए ट्वीट में इशारों ही इशारों में नीतीश को चेताते हुए कहा गया है कि आज आपका वक़्त है, कल जनता आपको जवाब देगी. ट्वीट में लिखा गया है कि, "कबीर के इस दोहे में हमारे मजदूर भाइयों की भावना और बिहार सरकार के लिए संदेश छिपा है. 'माटी कहे कुम्हार से, तू क्या रौंदे मोय, एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौदूंगी तोय.' बिहार के बेटे-बेटियों के साथ जो रवैया यह जालिम सरकार अपना रही है, वही रवैया ये करोड़ों दुखियारे इस सरकार के खिलाफ अपनाएंगे." आपको बता दें कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित है. समझा जा रहा है कि इसको लेकर ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को चेताया है कि चुनाव में आपसे जनता सवाल करेगी. इसका जवाब भी पब्लिक वोट के जरिए आपको देगी. चारा घोटाले के कई मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद इन दिनों स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स में एडमिट हैं. कोरोना वायरस की पहचान करेंगे कुत्ते ! पेनिसिल्विया यूनिवर्सिटी में चल रही ट्रेनिंग भारत की सहायता के लिए फिर आगे आया अमेरिका, कोरोना से जंग के लिए देगा 30 लाख डॉलर इस राज्य में कर्मचारियों पर चली कोरोना की कैंची, कटेगा 25 फीसद वेतन