लालू के बागी रुख में आया बदलाव, नोटबन्दी का किया समर्थन

पटना: नोटबन्दी के मुद्दे पर इसे पीएम मोदी को मिले जन समर्थन का प्रभाव कहें या मौके की नजाकत कि कल तक नोटबन्दी का विरोध करने वाले आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी अपने बागी रुख में बदलाव करते हुए नोटबन्दी का समर्थन करते हुए सुर में सुर मिलाना शुरू कर दिया है. अब लालू कहने लगे हैं कि उनका विरोध केवल इसे लागू किए जाने में हुई अव्‍यवस्‍था और बदइंतजामी से है, ना कि इसके पीछे छुपे उद्देश्य से. बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार नोटबंदी को लेकर शुरु से ही समर्थन में हैं.

पीएम मोदी के नोटबन्दी के फैसले का लगातार विरोध कर रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने अब यू टर्न लेते हुए नोटबन्दी का समर्थन किया है. अब उनकी ओर से कहा जा रहा है कि उनका विरोध इसे लागू किए जाने में हुई अव्‍यवस्‍था और बदइंतजामी से है, ना कि इसके पीछे छुपे मकसद से.लालू ने नीतीश की मौजूदगी में ही अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों से कहा कि वह नोटबंदी का तो समर्थन करते हैं, लेकिन केंद्र द्वारा इसे लागू करने में हुई अव्यवस्था और अपर्याप्त तैयारियों के विरोध में हैं. नीतीश और लालू के बीच हुई बैठक करीब 1 घंटे तक चली.खबर के अनुसार आरजेडी के विधायक अनवर आलम ने बताया कि लालू और नीतीश, दोनों ने ही नोटबंदी के पक्ष में बोला है.

गौरतलब है कि विपक्षी दलों में अबतक नीतीश कुमार ही एक मात्र ऐसे अकेले नेता हैं जो खुलकर ना केवल नोटबंदी के समर्थन में हैं बल्कि इस फैसले के लिए मोदी सरकार की तारीफ भी कर चुके हैं.नीतीश के इस समर्थन को बिहार की राजनीति में होने वाले संभावित बदलावों के रूप में देखा जा रहा था. इसका बिहार सरकार में लालू की पार्टी के गठबंधन पर भी असर पड़ रहा था. नीतीश की बीजेपी से नजदीकियां बढ़ने के भी कयास लगाए जा रहे थे. उधर, मंगलवार को लालू की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को लेकर बहुत आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.

Related News