लालू का नितीश पर कटाक्ष, कहा - बिजली जाने पर लालटेन जलाना ही पड़ता है...

पटना : चारा घोटाले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'नीतीश बोलता है अब लालटेन की जरूरत नही है।।लेकिन यह नहीं जानते बिजली जाने पर तो लालटेन जलाना पड़ता ही है।अब कोई नीतीश को समझाए उसका निशान तीर तो द्वापर युग में ही खत्म हो गया था।।।अब उनका वह ‘तीरवा’ कमल के फूल को चीरने के काम आ रहा है। का समझे? कुछ बुझे?'

उल्लेखनीय है कि बिहार के सीएम और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नीतीश कुमार सार्वजनिक मंचों से कई बार तंज कसते हुए कह चुके हैं कि बिहार के हर घर तक बिजली पहुंच चुकी है और अब यहां 'लालटेन' की आवशयकता नहीं है। बता दें कि राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन है। वहीं जदयू के एक प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया है कि 'आप को भी दर्द है कि लोग लालटेन को क्यों भूल रहे है।आप ऐसे महानुभाव है कि ट्विटर को भी चिड़िया कहते थे। आज बिजली जाएगी तब न?'

नीरज कुमार ने आगे लिखा है कि 'जब बिजली समुचित उपलब्ध हो,तो लालटेन को कौन पूछे! 'तीर' सच मे द्वापरयुग से आ रहा, पुराने युग को कौन भूल सकता? शायद आप भी महाभारत होने के कारणों को याद रखते!?' आपको बता दें कि  फ़िलहाल देशभर में भी चुनावी माहौल है, जिसके चलते बयानबाज़ी का दौर चरम पर है।

खबरें और भी:-

अंबानी की जेब का पैसा लाएंगे गरीबों के खातों में, सुनते ही चौकीदार हिल गया : राहुल गांधी

भाजपा की नई सूची में सुपरस्टार निरहुआ को टिकट, सोनिया के खिलाफ उतरेगा यह चेहरा

हरियाणा के सीएम खट्टर ने कांग्रेस के खिलाफ लगवाया नारा '23 मई और कांग्रेस गई'

 

Related News