राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव आज ऐश्वर्या राय के साथ सात फेरे लेंगे। तेज प्रताप की होने वाली पत्नी ऐश्वर्या, पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती व पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय की बेटी है। तेज प्रताप की शादी की थीम शिव और पार्वती विवाह के तर्ज पर रखी गई है। इस शादी को राज्य के दो सियासी घरानों में होने वाली बड़ी शादी के रूप में देखा जा रहा है। तेज के किसी प्रसंशक ने बाकायदा विवाह का पोस्ट बनवा कर शहर में लगवा भी दिया है जो पूरे शहर के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बेटे की शादी में शामिल होने के लिए लालू यादव 3 दिन की पैरोल पर बाहर आए हैं। बारात की पूरी तैयारी शिव विवाह की थीम पर की गई है. वहीं राबड़ी आवास से लेकर ऐश्वर्या के घर तक शहनाई और रस्म-रिवाज चल रहे हैं। रामविलास पासवान, अखिलेश यादव और डिम्पल के साथ बाबा रामदेव भी इस विवाह में शामिल होने वाले अतिथियों में शुमार है। लालू के लाल तेजप्रताप के फेरे आज तेजप्रताप बने शिव और ऐश्वर्या पार्वती, चर्चा में है इनके रूप