लालू को पसंद नहीं आई पीएम मोदी की 'दिया जलाओ' अपील, कसा तंज

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी की दीया जलाने वाली अपील को लेकर बिहार में जमकर सियासत हो रही है. इसी क्रम में, बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर इशारों-इशारों में तंज कसा है. लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'गरीबों को पर्याप्त भोजन मिले, डॉक्टर-नर्सों को पर्याप्त संसाधन मिले, करोड़ों नागरिकों को भरोसा मिले, प्रवासियों को परिवहन मिले, व्यापारियों को राहत पैकेज मिले, कोरोना की जानकारी मिले, मरीज को फ्री इलाज मिले, गरीबों के घर चूल्हा जले, रोशनी तब हो जब राशन मिले, अंधेरा भागे जब लालटेन जले.'

वहीं, लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल लिखा कि,  'आइए हमारी सामूहिक लड़ाई में एकजुटता और आत्मविश्वास दिखाने के लिए कोविड-19 के अंधेरे और एकता के लिए प्रकाश को चुनौती दें.' इधर, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया है.

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'हम बिहारी मुश्किलों से डरते नहीं लड़ते है. महामारी के दौर में, अव्यवस्था के शोर में जो भूख और परेशानी का अंधेरा सहने को मजबूर है. जो कोरोना योद्धा सरकारी उपेक्षा, संसाधनों और सुरक्षा उपकरणों के अभाव में भी लड़ रहे हैं. उनके हक की आवाज़ उठाते हैं, चलो लालटेन जलाते हैं.'

टीवी के सबसे लंबे मेडिकल ड्रामा 'ग्रे'ज एनाटॉमी' पर दिखा कोरोना का असर

आखिर क्यों ट्रंप सरकार ने अफगानिस्तान को दे डाली धमकी ?

क्या 14 अप्रैल के बाद खुल पाएंगे स्कूल और कॉलेज ?

Related News