मोदी की बात पर भरोसा करना आत्महत्या की तरह

नईदिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के लिए पैकेज देने का वादा कर चुके थे लेकिन चुनाव के बाद उनकी घोषणा अमल में नहीं लाई जा सकी। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार को 1.25 लाख करोड़ रूपए का पैकेज देने की बात कही गई थी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में बड़े बड़े वादे कर रहे हैं मगर जब वे बिहार में ही वादे पूरे नहीं कर पाए तो फिर उत्तरप्रदेश में कैसे वादे पूरे कर सकेंगे।

गौरतलब है कि मुंबई के एक सूचना के अधिकार से संबंधित कार्यकर्ता अनिल गलगली ने दिसंबर 2016 में केंद्रीय वित्त मंत्रालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार में पैकेज की घोषणा किए जाने को लेकर आरटीआई दायर कर सवाल किया था और विभिन्न राज्यों को दिए जाने वाले पैकेज की जानकारी मांगी थी।

प्रधानमंत्री ने की थी बिहार को 1.25 करोड़ का पैकेज देने की बात, अभी तक नहीं मिली कोई राशि

महिला दिवस पर केजरीवाल ने PM मोदी को दी नसीहत

भाजपा के जीत के दावे के बीच हो रही वाराणसी में कमजोर सीट की बात

 

 

 

Related News