पटना: बिहार में राजनीतिक बाजी पलट गई है। नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर एक बार फिर लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर सरकार बना ली है। आज नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ले ली है। जबकि तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वही एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल के सरकार में आने को लेकर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्या में भी खुशी है। मंगलवार से ही वो कई ट्वीट कर रही हैं। बुधवार को ट्वीट कर रोहिणी आचार्या ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को साझा करते हुए रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर लिखा- "एक बार फिर सबको देना है सम्मान लालू जी का है यहीं पैगाम। बिहार के विकास पर ध्यान देना है इसके सिवा न कुछ कहना है।" वहीं आगे दूसरे ट्वीट में लिखा- "ये मित्रता का रंग है हंसना लड़ना मनाना संग है। ये समाजवादियों की मित्रता का रंग है मनुवादियों को शिकस्त देना ही इनको पसंद है। ये बाबू कुंवर वीर सिंह की जन्म भूमि है अंग्रेजों की छाती फाड़कर लहू जो पी ली है। नोट-तब अंग्रेजों की तलवे चाटने वाली क्या हस्ती है।" 8वीं बार CM बने नीतीश कुमार, तेजस्वी ने भी ली डिप्टी सीएम पद की शपथ योगी के मंत्री संजय निषाद को MP-MLA कोर्ट का समन, जानिए पूरा मामला 'सत्येंद्र जैन याददाश्त खो चुके हैं, उनकी विधायकी ख़त्म की जाए..', हाई कोर्ट में PIL दाखिल