लालू की मकर संक्रांति इस बार जेल में

पटनाः आज पूरा देश मकर संक्रांति पर्व  मना रहा हैं . जहां समूचे देश में इस पर्व को अलग-अलग रीती रिवाज़ो के साथ मना रहा हैं वही बिहार में इस पर्व का विशेष महत्त्व हैं. ऐसे में अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मकर संक्रांति इस बार जेल में मनाएंगे. लालू चारा घोटाला मामले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में कैद हैं. सो इस बार लालू प्रसाद यादव ने मकर संक्रांति जेल में ही मनाई .

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर सुबह से ही भारी मात्रा में लालू के समर्थक जेल पहुंचे . इस उपलक्ष्य पर लालू के समर्थक व कार्यकर्त्ता उनके लिए दही-चूड़ा और तिलकुट लेकर जेल में पहुंच गए हैं. जेल में मकर संक्रांति मनाने के लिए तैयारियां भी की गई हैं. कैदियों के लिए खिचड़ी का भी प्रबंध किया गया . लालू प्रसाद यादव के घर पर आज मकर संक्रांति के मौके पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

हर साल लालू के घर पर बड़े भोज का आयोजन किया जाता था.हर साल के विपरीत इस बार लालू के आवास पर किसी प्रकार के भोज का आयोजन नहीं किया जाएगा. इसका एक कारण उनकी बहन का निधन भी हो सकता हैं. गौरतलब हैं कि तेजस्वी यादव की बुआ का निधन हाल ही में हुआ हैं.

इस साल बिहार के 'दही-चूड़ा' भोज का स्वरूप बदला

लालू यादव ने झारखण्ड उच्च न्यायालय में अपील की

जेल में लालू मांगे वीआईपी सुविधाएं

 

Related News